राशन कार्ड ह्मारे जीवन के उन ज़रूरी दस्तावेज़ों में से एक है जिसके द्वारा ह्म हमरी निजी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं | राशन कार्ड के द्वारा ह्म खाने की चीज़ें कम दामों पर खरीद तो सकते ही हैं अपितु यह ह्मारे पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है |आज इस लेख में हम आपके लिए राजस्थान राशन कार्ड सूची 2021 में आप अपना कैसे देख सकते हैं इसकि जानकारी लेकर आए हैं |
इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कैसे आप ऑनलाइन rajasthan ration card list 2021 में नाम देख सकेंगे साथ ही rajasthan new ration card application form कैसे भरना है इसकी जानकारी आपको देंगे |
राजस्थान में नया राशन कार्ड कैसे बनवाएँ
नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आपको ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा |
जो कोई भी rajasthan new ration card के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे सबसे पहले आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा |
आइए आपको स्टेप बाई स्टेप समझाते हैं —
सबसे पहले खाद्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब आपको खाद्य सुरक्षा योजना / राशन कार्ड आवेदन फार्म के लिंक पर क्लिक करना होगा |
क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा उस पर आपको पहले ऑप्षन पर क्लिक करना होगा |
अब राजस्थान न्यू राशन का आवेदन पत्र आपके फ़ोन या लैपटॉप पर डाउनलोड हो जाएगा |
आवेदन पत्र का प्रिनटाउट निकलवाएँ, आवेदन पत्र भरें साथ में ज़रूरी कागजात जोड़ें और सम्भन्दित कार्यालय में जाम करवा दें |
राजस्थान में नया कार्ड बनवाने हेतु ज़रूरी कागजात
निम्नलिखित कागजात आपको नये राशन कार्ड आवेदन पत्र के साथ जोड़ने हैं —
पहचान पत्र
बिजली का बिल
बैंक पासबूक
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट फोटो
निवास प्रमाण पत्र
राजस्थान में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
राजस्थान में 4 प्रकार के राशन कार्ड लोगों में आवंटित किए जाते हैं और यह राशन कार्ड परिवार की सालाना आय के हिसाब से दिए जाते हैं |
APL, BPL, AAY, State BPL
राजस्थान राशन कार्ड सूची 2021 में अपना नाम देखें
अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब अपनी स्क्रीन की दाईं और राशन कार्ड रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करें |
इसके बाद राशन कार्ड एवम् राशन वितरण का विवरण देखें पर क्लिक करें |
अब अपनी सारी डीटेल दर्ज करे और खोजें के लिंक पर क्लिक कर दें |
Rajasthan Ration Card List 2021 Disrict Wise
अधिकारिक वेबसाइट https://food.raj.nic.in/ पर जाएँ और राशन कार्ड रिपोर्ट लिंक को ओपन करें |
अब आपके सामने Rajasthan Ration Card List District Wise आ जाएगी|
आपके सामने नगरीय और ग्रामीण दोनो की सूची जिलेवार प्रदर्शित हो जाएगी |
Check Rajasthan Ration Card Application Status
यदि आपने नये राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अभी तक आपको राशन कार्ड नही मिला है तो आप आने राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |
राशन कार्ड रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपको Ration Card Application Status पर क्लिक करना है |
अब राशन कार्ड नंबर या फार्म नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें |
डीटेल दर्ज करने पर check status पर क्लिक करें |
यदि आप राशन कार्ड से सम्भन्धित या उचित मूल्य की दुकान से सम्भन्धित कोई शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं यहाँ क्लिक करें