राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता 2021 उन बेरोज़गार युवाओं के लिए शुरू की गयी योजना है जो अभी तक कहीं नौकरी प्राप्त नही पा सके हैं |
आजकल बेरोज़गारी की स्थिति यह है कि पड़ लिखने के वावजूद भी अधिकांश छात्र बेरोज़गार है |
यदि आप भी उन छात्रों में से हैं जिन्होने अपनी पड़ाई ख़त्म कर ली है और अभी तक नौकरी ले सकें हैं तो आप राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता का ऑनलाइन फार्म भर हर महीने भत्ता पा सकते हैं |
सरकार द्वारा यह फ़ैसला लिया गया है कि प्रत्येक वह छात्र जो बेरोज़गार है उन्हें हर महीने 3500 रुपय बेरोज़गारी भत्ते के तौर पर दिए जाएँगे |
लड़कों को 3000 रुपय मिलेंगे तो लड़कियों को 3500 रुपय |
राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता 2021
बेरोज़गारी भत्ता राजस्थान के लिए योग्यता
बेरोज़गारी भत्ता राजस्थान के तहत वही छात्र आवेदन कर सकेगें जो अपनी ग्रॅजुयेशन और पोस्ट ग्रॅजुयेशन की पड़ाई पूरी कर चुके होंगें |
आवेदन केवक 21 से 35 वर्ष के युवा और युवतियाँ ही कर सकेंगे |
Berojgari Bhatta Online Form केवल वही बेरोज़गार भर सकेंगे जिन्हिनें पहले नौकरी ना की हो |
सामान्य वर्ग के बेरोज़गार युवाओं की उम्र 30 वर्ष तय की गयी है |
वही अन्य जाति के बेरोज़गार युवाओं के लिए 35 वर्ष की उम्र निर्धारित की गयी है |
आप ध्यान दें की आपके परिवार की सालाना आय 2 लाख से जयदा नही होनी चाहिए |
आपकी एक वैद्य E-mail ID परिवार का आय प्रमाण पत्र होनी चाहिए |
यदि कोई छात्र छात्रवृति का लाभ पा रहा होगा तो वह राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता का ऑनलाइन फार्म नही भर पाएगा |
Documents Required For Berojgari Bhatta Rajasthan 2021
जाती प्रमाण पत्र
ग्रॅजुयेशन की मारक्शीट
बोनफ़ाइड सर्टिफिकेट
परिवार का आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबूक की फोटोकॉपी
राजस्थान मुफ़्त लैपटॉप योजना लिस्ट
राजस्थान में बेरोज़गारी भत्ता शुरू करने का उद्देश्य
बेरोज़गारी से अधिकांश युवा वर्ग तनाव के अंधकार में खोता जा रहा है, ठीक पद लिखने के बाद भी आज के हालात यह हैं कि बेरोज़गारी से बहुत से छात्र परेशान हैं |
छात्रों को हर महीने भत्ता देने से वह अपने घर पर निर्भर नही रहेंगे |
सरकार नें यह फ़ैसला लिया है की राज्य में प्रति वर्ष 1 लाख 60 ह्जार बेरोज़गारों को भत्ता दिया जाएगा |
Berojgari Bhatta Rajasthan Online Registration 2021
रेजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी होगी |
अब Regisration के लिंक पर क्लिक करें |
अब आप Jan Aadhaar या Bhamashah के ऑप्षन में से कोई विकल्प चुने |
आप जो भी ऑप्षन सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आपको उसका अंक दर्ज करना होगा |
अब आप rajastahn berojgari bhatta के लिंक पर क्लिक करें |
अब आपको अपनी डीटेल दर्ज करनी है |
जिसके बाद आपके रिजिस्टर्ड नंबर पर पासवर्ड भेज दिया जाएगा |
आपका username आपका फोन नंबर होगा या email id से भी login कर सकते हैं |
राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता ऑनलाइन फार्म 2021
सफल पंजीकरण होने के बाद अब आपको अधिकारिक वेबसाइट के मेन पेज पर जाना होगा |
अब Login के लिंक पर क्लिक करें|
अपना username और पासवर्ड दर्ज करें |
जिसके बाद आप जिसके बाद आप Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form भर सकते हैं |