इंटर कास्ट विवाह स्कीम झारखंड | Inter Caste Vivah Scheme Jharkhand Application Form
झारखंड सरकार नें अपने राज्य में इंटर कास्ट विवाह करने पर 2 लाख 50 हज़ार देने का फ़ैसला लिया है | अब यदि कोई प्रेमी जोड़ा जो अलग अलग जाति से सम्भन्द रखते होंगें और व शादी के बंधन में बन्धते हैं तो वह Jharkhand Inter Caste Vivah Scheme के तहत आवेदन फार्म भर सकेंगे | भारत में जातिवाद को बहुत गंभीरता से लिया जाता रहा है, लेकिन अब समय बदल रहा है और समय की तरह लोगों की धारणा को बदलने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है |
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदन फार्म भरकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं | हमने इस लेख में इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी लिखी है |
इंटर कास्ट विवाह स्कीम झारखंड 2021
योजना का नाम — झारखंड इंटर कास्ट विवाह योजना
मिलने वाली राशि — 2.50 लाख
योजना के लाभार्थी कौन होंगें — अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े
आवेदन कैसे किया जाएगा — ऑफलाइन माध्यम से
Jharkhand Inter Caste Vivah Scheme Eligibility
विवाहित जोड़े का बैंकं में जॉइंट ख़ाता होना चाहिए |
दोनो झारखंड के मूलनीवासी होने चाहिए |
लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए |
योजना का लाभ तभी मिलेगा यदि कोई अनुसूचित जाति का लड़का या लड़की अपने से उच्च जाती में विवाह करेगा |
झारखंड इंटर कास्ट विवाह स्कीम के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ दस्तावेज़
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
ज्न्म प्रमाण पत्र
शादी प्रमाण पत्र
दोनों की साथ में फोटो
Inter Caste Vivah Scheme Jharkhand Application Form
अपने नज़दीकी जिला कल्याण विभाग जाएँ और आवेदन पत्र लें |
आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरें और सभी ज़रूरी दस्तावेज़ जोड़ दें |
अब भरा हुआ आवेदन पत्र उसी दफ़्तर में जाम करवा दें |